फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम चुरसाई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथाव्यास देवेश मिश्रा ने बलि महाराज एवं वामन भगवान व रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई। पाली हरदोई से आये कथाव्यास देवेश मिश्रा ने राधा माधव रासलीला, बलि महाराज कथा, वामन भगवान कथा, रुक्मिणी विवाह, कंस वध, सुदामा चरित्र की कथा जिसमें मित्र सुदामा जी की दीनदशा पर करुणानिधि कैसे रोये, मार्मिक कथा का चित्रण करते हुए कुछ श्रद्धालुओं की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। कथाव्यास ने बताया कि जहां तक हो सके बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और आज के युग में सभी लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें तथा सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। संगीतमय आयोजन में साथ रहे। ढोलक पर जगदीश, पैड पर चंन्द्रपाल सिंह, आर्गन पर सदा कुमार राजपूत, नित्य हवन पूजन करवा रहे। यजमान राजकिशोर शुक्ला, संतोषी देवी रहीं। इस अवसर पर रामाधीन राजपूत, भीमसेन राजपूत, लक्ष्मन सिंह, अनमोल राजपूत, सूरज राजपूत, गोविन्द राजपूत, बीपी सिंह, मदनलाल राजपूत, मंगलेश राजपूत, अरविन्द राजपूत, खुशीराम राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत, डा0 बलवीर सिंह, रामफेरे राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।