कैंडिल जलाकर मसीह समाज ने की आराधना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रभु यीशु मसीह ईस्टर के दिन मुद्रों मे से जी उठने के पर्व को लेकर ईस्टर संडे मनाया जाता है। ईस्टर संडे की सुबह प्रात: ४ बजे नेकपुर स्थित प्राइमरी स्कूल से आवास विकास तिराहे तक मसीह समाज के लोगों ने हाथों में कैंडिल लेकर देश व दुनिया में अमन चैन की प्रार्थना की। पादरी जयपाल मैसी ने प्रभु का वचन लोगों में बांटते हुए चर्च ग्राउंड में प्रार्थना सभा की। उन्होंने उपदेश देते हुए कहा कि प्रभु ने लोगों के उद्धार के लिए सूली के पर चढ़ गये और पुन: तीसरे दिन रविवार की सुबह वह मुद्रों के बीच से जीवित होकर खड़े हो गये। उन्होंने समाज और दुनिया को भाईचारा व अमन का पैगाम देते हुए संदेश दिया। हम सब लोग प्रभु यीशु मसीह के बताये हुए मार्ग पर चले और दीन-दुखी व असहायों की मदद करें। साथ ही चाय के साथ जलपान कराया गया। इस मौके पर सचिव विनीता सिंह, प्रियंका मैसी, रितेश आलिव सिंह, राजीव के लाल, आदित्य रोहित सहाय, जोर्डन राज, सुनील विक्टर, रविन्द्र जी लाल आदि लोग मौजूद रहे।