शारदीय नवरात्रि गुरुवार से, सज गये मां के दरबार

कई भक्तों ने स्थापना के लिए खरीदीं मां दुर्गा की मूतियां
परचून की दुकानों पर पूजा सामग्री खरीदने के उमड़ी भीड़
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवरात्रि आज से प्रारम्भ हो रहे हंै। जिसके चलते बुधवार को बढ़पुर स्थित शीतला माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, गुरगांव देवी मंदिर, मठिया देवी मंदिर, भोलेपुर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर समेत नगर के सभी मंदिरों में तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। भव्य सजावट के साथ मंदिर को आकर्षक झालरों से सजाया गया है। वहीं बढ़पुर मंदिर के अलावा पल्ला मठिया देवी मंदिर में भी भव्य सजावट की गयी है। भक्तगण मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आठ दिन तक पूजा अर्चना करेंगे और मंदिर जाकर महाआरती व भंडारे में भी भाग लेंगे। मातायें व बहनों ने भी नव दुर्गा प्रारम्भ होने से पूर्व घर में माता की चौकी सजा ली है और व्रत रखकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना करेंगी। बुधवार को नव दुर्गा की पूर्व संध्या पर बाजारों में प्रसाद व अन्य पूजा सामग्री खरीदने को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। बहुत से भक्तों ने माता की नौ दिन के लिए मूर्ति भी स्थापित करने के लिए ले आये हैं। घुमना स्थित फूल मंडी में फूलों की दुकानें देर रात तक खुली रहीं और जमकर लोगों ने फूल खरीदे। प्रथम दिन हवन पूजन के साथ माता विराजमान होंगी। इसको लेकर तैयारियां पूर्ण हुई हैं। फतेहगढ़ से लेकर फर्रुखाबाद तक विभिन्न मंदिरों में सजावट का कार्य पूरा हो गया है। पंसारियों की दुकानों पर भी हवन व पूजन सामग्री दिन भर भक्तों ने खरीदी। माता रानी के मंदिर सजाने के लिए घरों में झंडी व कपड़े आदि खरीदे। सुबह से ही भक्तगण पूजा अर्चना कर व्रत का शुभारंभ करेंगे और मां की आराधना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *