नवरात्रि गुरुवार से, मां दुर्गा की मूर्तियों से सजा बाजार

मंदिरों में चल रही तैयारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तीन अक्टूबर गुरुवार से नवरात्रि प्रारम्भ हो रहा है। जिसको देखते हुए मंदिरों में तैयारियां चल रही है। घरों में साफ-सफाई के साथ पूजा स्थलों को सजाया गया है। मां दुर्गा की मूर्तियां बिक रही है। फर्रुखाबाद- फतेहगढ़ रोड स्थित मिशन अस्पताल के पास मां दुर्गा की मूर्तियां बिक रही है। 50 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की मूर्ति दुकानदार बेंच रहे है। छोटी मूर्तियां लोग घरों में स्थापित कर रहे है। साथ ही बड़ी मूर्तियां लोग देवी जागरण के लिए स्थापित कर रहे है। गणेश पाण्डाल की तर्ज पर कई जगह पाण्डाल लगाकर बड़ी मूर्तियां स्थापित की जा रही है, जो ९ दिन तक पूजा अर्चना के साथ आखिरी दिन समापन अवसर पर जागरण होगा। राजस्थानी मूर्ति कलाकारों द्वारा मूर्तियां 15 दिन पहले से ही तैयार कर ली गई है। साथ ही रेडीमेड मूर्तियां लाकर दुकानदार बेंच रहे है। 50 रुपये, 100 रुपये, 150 रुपये, 200 रुपये व 300 रुपये तक छोटी मूर्ति घरों में स्थापित की जा रही है। जिनकी बिक्री आम तौर पर ज्यादा हो रही है। बड़ी मूर्ति मोहल्ले के लोग कमेटी बनाकर पाण्डाल लगाकर मोहल्लों में रख रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *