पूर्णिमा के अवसर पर गंगा महाआरती के साथ अन्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा महाआरती का आयोजन पतित पावनी मां गंगा के तट पांचालघाट पर किया गया। गंगा महाआरती के साथ अन्य जन जगरूकता कार्यक्रम, संस्कृति कार्यक्रम, गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, घाट पर हाट, दिपोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा अवतरण का प्रस्तुतिकरण प्रमुख केंद्र रहा। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से आयी राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की कम्युनिकेशन मैनेजर सोनालिका सिंह मौजूद रही।
उन्होंने कहा कि मां गंगा हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर है। जन जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा लोगों तक नदियों को एवं अपने पर्यावरण को संरक्षण करने का संदेश पहुंचा जा रहा है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सभी प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के अन्य लोगों का बहुत बड़ा दायित्व होता है। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, प्रभागीय निदेशक राम सुरेश यादव, राष्ट्रीय कवि शिवओम अंबर ने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने समस्त कार्यक्रम सहित गंगा महाआरती का आयोजन कराया। आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल के निर्देशन में विशेष महाआरती हुई। अर्थ गंगा अभियान के तहत घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सभी को गंगा शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम योगेंद्र पाठक, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, कृषि निदेशक अनिल यादव एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।