बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो अच्छाई के सामने टिक नहीं सकती: निराला.

परिचय- हवन पूजन करते आयोजकगण

*श्रीरामकथा ने पाया विराम, हुआ भण्डारे का आयोजन
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
कस्बा में स्थित भारत दास बाबा के पावन स्थल पर बीते 9 दिवस से श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा था। जिसमें कथावाचक संत निराला जी महाराज ने राम राज्याभिषेक की कथा सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति को कभी अहंकारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम के नाम का स्मरण करते रहना जीवन को सन्मार्ग पर ले जाता है। संसार में बुराई चाहें कितनी भी बड़ी क्यों ना हो वह अच्छाई के सामने कभी टिक नहीं सकती। अच्छाई और सच्चाई की सदा ही विजय होती है। पापियों के पाप का घड़ा आखिर भरता ही है और उसके पाप ही उस व्यक्ति के अंत का कारण बन जाते हैं। उसी प्रकार भगवान श्री रामचंद्र जी ने रावण का अंत कर लंका विजय प्राप्त कर अयोध्या को वापस लौटे थे। सभी अयोध्या वासियों ने भगवान श्री रामचंद्र के आने पर पूरे नगर में खुशियां मनाई। आपस में एक दूसरे से गले मिल एक दूसरे को बधाइयां दी। कथा के विराम दिवस के उपरांत सभी आयोजकों ने हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया। जिसमे क्षेत्र की सैकड़ोँं कन्याओं, पुरुषों, महिलाओं आदि ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें मुख्य रूप से उमेश चंद्र अवस्थी (लेखपाल), राजीव अग्निहोत्री, महेश चंद्र अवस्थी, बजरंग दल राजेपुर प्रखंड के अध्यक्ष रोहित अवस्थी, राजन शुक्ला, मोहित अवस्थी, शिवम अवस्थी, कुन्नू अग्निहोत्री, प्रशांत अवस्थी, सचिन अवस्थी, मुकुल बाजपेई, शिवम सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

प्रसाद ग्रहण करते भक्तगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *