गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने किया गुरु पूजन,निवेदित की आस्था

रानोपाली स्थित उदासीन संगत ऋषि आश्रम सहित रामनगरी के प्रमुख मंदिरों में फलक पर दिखा गुरुओं के प्रति शिष्यों का अटूट प्रेम,सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम।
 समृद्धि न्यूज़ अयाेध्या। गुरु पूर्णिमा पर्व पर रविवार को रामनगरी के सरयू तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने रामनगरी पहुंच कर स्नान दान के साथ मठ मंदिरों में कर दर्शन पूजन किया और गुरुओं की पूजा अर्चना कर अपनी आस्था निवेदित की। रामनगरी में सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा का आज भी निर्वहन होता है।इस पर्व के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।जगह जगह ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था।
गुरू पूर्णिमा पर अयाेध्या में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा जाे मानस में वर्णित इन चाैपाइयाें “बंदऊं गुरू पद पदुम परागा, सुरुचि सुबाष सरस अनुरागा। गुरू बिनु भवनिधि तरै न काेई, जाे विरंचि शंकर सम हाेई।।” काे साक्षात बयां कर रही थी।रविवार काे रामनगरी में गुरू,शिष्य का अपार स्नेह देखने काे मिला। माैका था गुरू पूर्णिमा महाेत्सव का,जिससे अयाेध्या नगरी भक्तों के आस्था से सराबोर दिखाई दे रही है।मणिरामदास छावनी में गुरू पूर्णिमा पर भक्ताें का तांता लगा रहा।यहां महंत नृत्यगोपाल दास महाराज की सानिध्यता में उत्सव मनाया गया।इस माैके पर आश्रम के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि मंदिर में गुरू पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में शिष्य उपस्थित रहे।रानोपाली स्थित उदासीन संगत ऋषि आश्रम में महंत डॉ भरत दास के निर्देशन में वृहद स्तर पर सुबह से ही गुरु पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः काल महंत श्री दास के साथ अन्य संत महात्माओं द्वारा अपने गुरुओं का पूजन अर्चन करने के बाद बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महंत डॉ भरत दास की प्रति अपनी आस्था निवेदित की।गुरु पूजन के बाद आश्रम परिसर में वृहद भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा।कनक भवन परिसर में स्थित श्री लाल साहब दरबार में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सरकार की विशेष आरती की गई और मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रामनरेश शरण महाराज ने अपने गुरु श्री महाराज जानकी शरण महाराज सहित पूर्वाचार्य महंतों का अभिषेक पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद मंदिर में आए सभी भक्तों ने गुरुदेव भगवान का पूजन कर आशीर्वाद लिया।वहीं रामकोट मोहल्ले में स्थित श्री राम आश्रम के पीठाधीश्वर महंत जयराम दास जी महाराज अपने गुरुदेव स्वामी प्रभुदास शास्त्री व पूर्वाचार्य महंत बालमकुंद दास शास्त्री महाराज का पंचामृत से अभिषेक करा कर के पूजन अर्चन किए।आश्रम में पहुंचे हजारों भक्तों ने उसके बाद गुरुदेव भगवान का पूजा दर्शन किए।आचार्य कृष्ण चंद्र ठाकुर ने सभी शिष्यों को गुरुदेव भगवान का पूजन कराया।अयोध्या के सिद्ध पीठ श्याम सदन में पीठाधीश्वर 108 बाल योगी महंत श्रीधर दास महाराज ने अपने गुरुदेव भगवान श्री संत गोपाल दास महाराज की प्रतिमा के पंचामृत से अभिषेक कर पूजन अर्चन किया और उसके बाद हजारों शिष्यों ने गुरु पूजन का आशीर्वाद प्राप्त किया।वही करुणा निधान भवन में के पीठाधीश्वर महंत रामजी दास महाराज ने मंदिर में पूर्वाचार्य महंतों का पूजन अर्चन किया उसके बाद मंदिर के अधिकारी रामनारायण दास महाराज ने गुरुदेव भगवान का पूजन किया और उसके बाद सभी शिष्यों ने श्री महाराज जी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज का दर्शन पूजन कर रहे थे।मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु राम भूषण दास महाराज ने भी गुरुदेव भगवान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इसी क्रम में श्रीरामवल्लभाकुंज जानकीघाट में महंत रामशंकर वेदांती महाराज के संयाेजन व अधिकारी राजकुमार दास की देख रेख में गुरू पूर्णिमा मनाया गया।श्रीरामहर्षण आदि मैथिल सख्यपीठ में गुरू पूर्णिमा महाेत्सव का उल्लास छाया रहा। आश्रम से जुड़े भक्तगण अपने गुरूदेव का पूजन-अर्चन कर रहे थे।पीठ के उत्तराधिकारी महंत कमलेश्वर दास ने अपने गुरूदेव व पीठ संस्थापक आचार्य अवधकिशाेर दास महाराज का पूजन किया।उसके बाद उन्हें अंगवस्त्र,मिष्ठान व उपहार दिया। श्रीरामकृष्ण मंदिर,रामकाेट में महंत गणेशानंद दास के संयाेजन में गुरू पूर्णिमा महाेत्सव मनाया गया।सर्वप्रथम उन्हाेंने व शीतल रामायणी ने पीठ के पूर्वाचार्य महंत रामवचन दास महाराज का पूजन अर्चन कर नमन किया।इसी तरह चित्रकुटी मंदिर,प्रमाेदवन में महंत उत्तम दास गुरु पूजन कर शिष्यों को आशीर्वाद दया।जानकीघाट बड़ास्थान, बड़ाभक्तमाल,बड़े हनुमान, रंगमहल, लवकुश मंदिर,जगन्नाथ मंदिर,रंगवाटिका,काेशलेश सदन, द्वारकाधीश मंदिर,अशर्फी भवन, सद्गुरू सदन,लक्ष्मणकिला, रामसखी मंदिर,हनुमत निवास, हनुमत सदन,बावन मंदिर, दिव्यकला कुंज,सीताराम निवास, सुग्रीवकिला,डाड़िया मंदिर, तुलसीदास छावनी,नई छावनी, बड़ी छावनी,विद्याकुंड, करुणानिधान भवन,श्रीरामाश्रम, लालसाहब दरबार,छत्तीसगढ़ आश्रम,श्यामासदन,रामलीला निवास आदि मंदिराें में भी गुरू पूर्णिमा महाेत्सव मनाया गया।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *