फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को क्रिसमस-डे की खुशियों को मनाने के लिए सीएनआई सिटी चर्च में क्रिसमस केरल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन पादरी स्टीफन मसीह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रंजीत मैसी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत सहाय ने गीत गायकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन इंदू मैसी ने किया। सभी प्रतिभागियों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियों में मधुर गीत गाये। जज की भूमिका रबात आबदी, गौरव कुमार, मनोज मिश्रा ने निभाई। इस अवसर पर सुरेन्द्र मसीह, मुकेश डेविड, विजय लाल, डॉ0 मनीषा, अरुण चन्द्र, विवेक, यश, अंकिता, अंमाल मसीह, अमित राज, आशीष, अभिषेक, शिवानी प्लूमर, अंशुल प्लूमर आदि मौजूद रहे।