वाणी विनायक द्वारा काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

ऐसे कार्यक्रमों से स्वर्णिम समाज की होती है स्थापना: राजगौरव पाण्डेय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वाणी विनायक संस्था की ओर से चतुर्थ गणेश महोत्सव घुमना स्थित राधा गोपाल मंदिर में गजानन काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कवि डा0 शिवओम अम्बर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभाम्भ किया। मुख्य अतिथि रामशंकर अवस्थी अबोध ने काव्य पाठ किया। प्रीती तिवारी ने वाणी वंदना के साथ शुभारम्भ किया। अम्बर ने गणेश के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणेश की मुद्राये मानव को मानवीयता की ओर इशारा करती है। जिस तरह भारत देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। सावधान रहने की आवश्यकता है। संस्था उपाध्यक्ष राकेशानंद ने कहा कि मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जातिविहीन समाज की स्थापना हो। इसी कारण मैं राकेश शुक्ला की बजाय राकेशानंद कहने की प्रार्थना करता हूं। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। काव्यपाठ में महेश पाल सिंह उपकारी, रामऔतार शर्मा इंदू, दिलीप कश्यप, राममोहन शुक्ला, निमिष टंडन, उपकार मणि आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजगौरव पाण्डेय ने आंगतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्था साहित्य प्रेमियों के सहयोग से इस तरह का कार्य करती रहती है। ऐसे कार्यक्रमों से संस्कार प्राप्त होते है और गुरुजनों और माता-पिता का आशीर्वाद मिलता है। जिससे स्वर्णिम समाज की स्थापना होती है। इस अवसर पर संध्या पाण्डेय, सरिता पाण्डेय, भानू प्रकाश गुप्ता, संजय गर्ग, परमेश्वरी दीन वर्मा, राजदीपक पाण्डेय, पार्थिवी पाण्डेय, यश पाण्डेय, अमित सक्सेना, धीरज मौर्या, रितुल मौर्या, रामजी राजपूत, देव पटेल, अरविन्द दीक्षित, अनुभव सारस्वत, शैलेन्द्र सक्सेना, संजीव कुमार वर्मा, राममोहन शुक्ला, किरन गुप्ता, लवी गुप्ता, सिमरन सिंधी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *