फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बड़े दिन के उपलक्ष्य में आयोजित प्रार्थना सभाओं के दौर में गुरुवार को टीचर लाइन चर्च कम्पाउंड स्थित डा0 निखिल प्रसाद के निवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पादरी जयपाल मैसी ने प्रार्थना सभा में पवित्र वचन का पाठ पढ़ा और कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने प्यार और मोहब्बत का पैगाम दिया है कि भाईचारा कायम रहे। उन्होंने अपने इकलौते पुत्र को हमारे उद्धार के लिए भेजा। संदेश के साथ प्रार्थना सभा हुई। सभी ने प्रभु यीशु मसीह जन्मदिन के उपलक्ष्य में गीत गाया। इस मौके पर अनिल प्रसाद, अनीता प्रसाद, नेहा मसीह, आकाश लाल, जेवी मसीह, सुषमा लाल आदि लोग मौजूद रहे।