वर्तमान में समस्याओं का हल प्रेम व शांति में समाहित है-एएसपी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वर्तमान की समस्याओं का हल प्रेम व शांति में समाहित है, बोलते हुए पुलिस अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया दीपावली में लक्ष्मी जी का आह्वान करते हैं। परिवार व समाज की सुख समृद्धि के लिए, परंतु धन बल के साथ भाईचारे की भावना आपस में वित्तवाद संबंधों में एक रास्ता वह शांति हमदर्दी व सहयोग की भावना ही भैया दूज का संदेश देते हैं। भैया दूज स्वयं के आत्मिक भाव को जागृत करने का विशेष त्यौहार है। केंद्र प्रभारी बहन सुमन ने आए हुए सभी मेहमानों को शुभकामनाएं दीं तथा भाई दूज पर मंगल तिलक किया।बीके बहन राधिका ने भैया दूज पर अपने विचार प्रकट किए। बीके मीरा बहन ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुशील शाक्य विधायक अमृतपुर ने कहा कि मंै ब्रह्माकुमारी हेड क्वार्टर माउंटआबू गया था। वहां शांति का अनुभव बहुत किया और यहां पर आने से मैंने देखा आध्यात्मिक जुडऩे से मन में बहुत शांति और ऊर्जा प्राप्त होती है और शांति मिलती है। जितनी परेशानी जीवन में आती है वह सब दूर होने लगती है। साथ-साथ बहुत खुशी मिलती है। मैं चाहता हूं कि आप लोग भी आध्यात्मिक से जुड़ें तथा अपने जीवन में खुशी और शक्ति को अपनायें। उन्होंने कहा कि हमने देखा बहन सुमन ने हमसे छोटे होते हुए भी अपने जीवन को परमात्मा के कार्य में लगा दिया। डीएस राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *