समृद्धि न्यूज। श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद के बीच रविवार को मथुरा के शीतल रीजेंसी होटल में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले एक बैठक हुई. इसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि की जगह पर बनी शाही ईदगाह को हटाने की मांग की गई. इतना ही नहीं बैठक में श्री कृष्ण जन्मस्थान से संबंधित ऐतिहासिक, राजस्व और धर्म ग्रंथों से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए गए. बैठक श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आयोजित की गई. इस दौरान महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह बैठक कई मायनों में अहम है. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर औरंगजेब ने कब्जा कर शाही ईदगाह बना दी गई.
संतों की भूमिका को लेकर मंथन:उन्होंने कहा कि शादी ईदगाह जहां बनी है वह जगह भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि है और भगवान का असली गर्भगृह है. इतना ही नहीं बैठक में श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने पर मंथन किया गया. इस पर साधु संतों की क्या भूमिका हो सकती है इस पर भी रणनीति बनाई गई.