श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन समारोह वही भक्ति की गंगा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन समारोह में श्री गीता भागवत मर्मज्ञ पंडित सुनील महाराज (नैमिषारण्य) ने कहा कि संतों के दर्शन मात्र से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि सत्संग और सन्त दर्शन ईश्वर की कृपा से ही मनुष्य को सुलभ होते हैं। सत्संग में उपस्थित मनुष्य की ईश्वर तक सीधी पहुंच होती है।
गमा देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन समारोह में रविवार को व्याखान करते हुए पंडित सुनील महाराज ने भक्त प्रहलाद की भक्ति और राजा बलि के त्याग व दान की महिमा के चरित्र के प्रेरणाप्रद प्रसंग सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि भक्ति के जरुरी नहीं कि उसे युवावस्था और प्रोढ़ावस्था में ही किया जाये। भक्ति बचपन से ही की जा सकती है। भक्त प्रहलाद की भक्ति का उदाहरण इस सम्बन्ध में उल्लेखनीय है। प्रस्तुत भजन जो प्रेम नगर आया ही नहीं वह प्रीतम का ठिकाना क्या जाने…..पर श्रोतागण जमकर थिरके। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रमला राठौर, सभासद अनिल तिवारी, निशीत सक्सेना सुशीला तिवारी आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान रजकीय मूकबधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज सक्सेना व उनकी धर्म पत्नी अलका सक्सेना मौजूद रहीं।