फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली शिव बारात का जगह-जगह भक्तों ने पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की। नगर शिवमय हो गया। सोमवार को फतेहगढ़ रामलीला कमेटी की ओर से भगवान शंकर की गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से बारात निकाली गई। सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी ने भगवान शंकर व माता पार्वती आदि स्वरुपों की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। उसके पश्चात बारात में सबसे आगे गौरी के लाल भगवान गणेश रथ पर विराजमान होकर चल रहे थे। भगवान शंकर जी, नारद जी, नंदी एवं गण, लड्डू गोपाल, मां काली, राजा हिमांचल, मां पार्वती, मैना जी, इन्द्रदेव, ब्रह्मा जी व मां सरस्वती, भगवान हरि विष्णु, मां लक्ष्मी की शिव बारात में रथ शामिल थे। साथ ही डीजे-बैण्ड बाजा की धुन पर भक्त भक्तिमय संगीत पर थिरक रहे थे। नगर शिवमय हो गया। जगह-जगह भक्तों ने आरती व पूजा अर्चना की। मुख्य रुप से श्रीराम लीला कमेटी फतेहगढ़ के सभी पदाधिकारी के अलावा सहयोगी मौजूद रहे।