फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कमालगंज के अंतर्गत चुरसाई गांव में श्री हनुमानजी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस पर कालयवन वध, ऊधव गोपी विरह संवाद, रुक्मिणी विवाह के बाद सोलह हजार एक सौआठ भगवान के विवाह, परीक्षित मोक्ष, सुदामा चरित्र की मार्मिक कथा को कथाव्यास सुरेश चन्द्र द्विवेदी व भगवताचार्य सुनोराम दुबे के मुखारविंद से सुनाया गया। सुदामा जी की गरीबी का ऐसा वर्णन किया। जिस पर बहुत से श्रद्धालुओं के आंखों से अश्रु धारा बहने लगी तथा अन्य कथाओं के श्रवण करने पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। परीक्षित गंगाश्री व कथा संयोजक बृजमोहन राजपूत ने पूजन किया। कथा समारोह के आयोजन में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान अरविन्द राजपूत, डा0 सौरभ कुमार, सर्वेश राजपूत, डा0 उमाशंकर सिंह राजपूत, महात्मा सतीश, अर्पित राजपूत, जबर सिंह राजपूत, सरनाम सिंह, महावीर सिंह, अतुल कुमार, राहुल सिंह, विशम्भरनाथ, राकेश सिंह, रामप्रकाश शास्त्री, शिवराम सिंह, अवनीश कुमार, दिनेश कुमार, पूरन लाल, राजनरायन, अबधेश सिंह, पप्पू सिंह, माखनलाल आदि मौजूद रहे।