अगर मन शांत है तो कोई भी अवगुण हमारे अंदर प्रवेश नहीं कर सकता: रमेश चंद्र
बहराइच समृद्धि न्यूज़ बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढी़ के पाठक पट्टी गांव में शनिवार को कलशों की स्थापना के साथ सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथावाचक रमेश चंद्र मिश्र शास्त्री जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत पुराण महात्म की जानकारी देते हुए कहा कि इसके श्रवण मात्र से हमारे एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। यदि हमें आंतरिक शांति चाहिए तो अपने कर्तव्य का सदा ही शुद्ध मन से करने की चेष्टा बढ़ानी होगी। साथ ही उस परमात्मा को याद करने के लिए हमें कुछ समय अवश्य निकालना होगा, ताकि हमारे अंदर स्वच्छ विचारों का उदय हो सके। शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति के पास सुख सुविधाओं के बहुत साधन हो पर मन को शांति ना हो तो उसे कुछ अच्छा नहीं लगता और जिसके मन में शांति हो उसे किसी भौतिक वस्तु की जरूरत नहीं होती। अगर मन शांत है तो कोई भी अवगुण हमारे अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। मन में संतोष के भली-भांति प्रतिष्ठित हो जाने से जो सुख शांति की प्राप्ति होती है उससे बड़ा संसार में कुछ भी नहीं है। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ कथा संपन्न हुई। इस मौके पर यजमान राजकिशोर द्विवेदी, नवल किशोर, अधिवक्ता रविनंदन द्विवेदी,सुरेंद्र तिवारी, चंदन, सुधाकर,सौरभ समेत अन्य श्रद्वालु मौजूद रहें।