धूमधाम से निकाली गई भगवान आदिनाथ की शोभायात्रा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से जैन समाज द्वारा 10  दिन के पर्यूष्ण पर्व के समापन के बाद सधवाड़ा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से आदिनाथ की मनोहर प्रतिमा रथ पर विराजमान कर जैन समाज के लोगों ने बैण्डबाजा के साथ शोभायात्रा निकाली। भजनों व गायन के साथ जैन ध्वज व केसरिया झण्डी लगाकर गाडिय़ा चल रही थी। समाज के लोग नृत्य करते हुए, झूमते हुए भगवान जिस रथ पर विराजमान थे, रथ पर सवार इंद्र भगवान को पकड़ेे खड़े थे। भगवान के सारथी बने रथ को चला रहे थे। साहबगंज चौराहा, अंगूरीबाग, जैन वाटिका धारा नगरी पहुंचकर पांडुशिला पर भगवान आदिनाथ के सिंहासन पर विराजमान कर पूजा व अभिषेक किया गया। साथ ही मेले का आयोजन हुआ। एक दूसरे के गले मिलकर क्षम भाव किया। शाम को वापसी में रास्ते में शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जगह-जगह रथ रोक कर भगवान की आरती व प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का समापन जैन मंदिर सधवाड़ा में हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष ऋषभ शरण जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद जैन, महामंत्री दिलीप जैन, सह मंत्री शैलेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, राहुल जैन, विक्रांत जैन, अमन जैन के अलावा गुंजा जैन, संध्या जैन, अंजलि जैन, अंजू जैन, दीपशिखा जैन, निधि जैन, नेहा जैन, रूपाली जैन, सुधा जैन, मानी जैन, पूनम जैन, अरुणा जैन आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *