हर्षोल्लास के साथ हुई दो दिवसीय यम द्वितीया एवं कलम दवात पूजन समारोह की शुरुआत

 पहले दिन आयोजित किया गया वृहद अन्नकूट महोत्सव, दूसरे दिन आयोजित होगा कलम दवात पूजन, दीपदान,भजन संध्या और वृहद भंडारा कार्यक्रम

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रामनगरी में नयाघाट स्थित अति प्राचीन श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में शुक्रवार से हर्षोल्लास के साथ दो दिवसीय यम द्वितीया एवं कलम दवात पूजन समारोह की शुरुआत हो गई।समारोह के पहले दिन मंदिर परिसर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण किया जबकि दूसरे दिन शनिवार को कलम दवात पूजन,दीपदान,भजन संध्या और वृहद भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनगरी की सिद्धपीठ रंग महल पीठाधीश्वर महंत रामशंकर दास, लखनऊ पूरब के विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी होंगे।यह जानकारी कायस्थ धर्मसभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दी।पदाधिकारियों ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव के पहले दिन शनिवार को भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें  धर्महरि चित्रगुप्त महाराज को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों जिसे छप्पन भोग कहते हैं,का भोग लगाया गया जिसके बाद श्रद्धालुओं में उस प्रसाद का वितरण किया गया।तकरीबन पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ यह अन्नकूट महोत्सव देर शाम तक अनवरत चलता रहा। पदाधिकारियों ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन यानी रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे श्री चित्रगुप्त भगवान एवं कलम दवात के दुग्धाभिषेक के साथ होगी इसके बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा,कलम दवात पूजन एवं हवन होगा।शाम पांच बजे दीपदान एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होना है जिसके बाद शाम छह बजे से शुरू होने वाला भंडारा देर रात समाप्ति तक चलता रहेगा।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *