फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमनिवास जटवारा जदीद केंद्र पर बड़े ही धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया गया। भाई और बहनों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा बहन ने कहा कि भाई दूज का पर्व हमें भाई के रूप में परमपिता परमात्मा से जोड़ता है, क्योंकि हम सब भाईचारे के नाते आत्मिक रूप से भाई-भाई हैं। परमात्मा से हमारे सर्व संबंधों में से एक भाई का भी परम पवित्र संबंध है, यह पर्व सुंदर स्वर्गीय दुनिया में भाईचारे को दर्शाता है। हम सब बहनों की शुभकामना है कि भाई की आत्मा ईश्वरीय सलाह पर चलती रहे। जिससे हमारा भैया सभी बुरी संगत से बचा रहे, बुरे कर्मों से बचा रहे हैं, धर्मराज की दर्दनाक सजाओं से मुक्त हो सके, भाई के जीवन में खुशहाली बनी रहे, यही भाई बहन के अटूट स्नेह प्यार को प्रकट करता है। इस मौके पर शोभा बहन ने तीन स्मृतियों का तिलक किया। स्वयं की स्मृति, श्रेष्ठ कर्म की स्मृति और ड्रामा की स्मृति का तिलक किया। दीदी ने रोली, चंदन, अक्षत, सेंट, फूल, आरती, पटका, बैज, स्लोगन वरदान अमृत और मिठाई से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर सुनील, गंगा सिंह, सुवालाल, रवि, रामशरण, कार्तिकेय, दीनदयाल, अजीत, गोपाल, देव कुमार शर्मा, हेमचंद्र, सत्यम, सुभाष, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।