नहाय खाय के साथ छठ पूजा शुरु

पांचाल घाट पर जेसीबी से समिति के लोगों ने करवाया जगह का समतलीकरण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्वांचल विकास समिति के तत्वाधान में छठ पूजा को लेकर पांचाल घाट की समतल व साफ-सफाई की व्यवस्था की गई। लोक आस्था का पर्व छठ पूजा दीपावली के चौथे दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को नहाय खाय से शुरु होती है। इस दिन घर का शुद्धीकरण किया जाता है। इसके बाद छठ व्रती स्नान कर शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण कर अपना व्रत शुरु करते है। नहाय खाय के दिन व्रती चावल के साथ लौकी की सब्जी, चना की दाल, मूली आदि का सेवन करते है। नहाय खाय को छठ पूजा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन नमक वाला भोजन केवल एक बार ही किया जाता है। इस दिन व्रती के भोजन के उपरान्त ही परिवार के बांकी सदस्य इस महाप्रसाद का सेवन करते है। पूर्वांचल समिति के सदस्यों की निगरानी में प्रशासन द्वारा जेसीबी उपलब्ध कराकर घाट का समतलीकरण किया गया। समिति के अध्यक्ष केदार शाह, प्रमोद झा, समीम अहमद, बीबी सिंह, रामबाबू आदि सदस्यों ने घाट पर पहुंचकर जेसीबी से समतीकरण करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *