जिलाधिकारी गणतन्त्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में किया झंडारोहण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गणतन्त्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। झंडारोहण के पश्चात जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘अमृत महोत्सव’ काल का यह गणतंत्र दिवस हमारे सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण वर्ष है। जब हमारा गणतंत्र एक ऐसे काल में प्रवेश कर चुका है जहां प्रत्येक व्यक्ति आज उस मुकाम पर खड़ा है । जहां से वह अपने भावी जीवन के एक उज्जवल और सपनीले भविष्य की कामना कर सकता है। परिपक्व गणतंत्र ने व्यक्ति, समाज और देश के विकास के लिए बेहतर अवसर प्रदान किये हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सब लोग जो यहां इस परिसर में उपस्थित हैं वह सभी इस प्रशासनिक व्यवस्था के एक अभिन्न अंग हैं और शासन द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को विभिन्न स्तरों पर क्रियान्वित करने का माध्यम हैं। किसी भी लोकतांत्रिक सरकार की लोकप्रियता इसी बात पर निर्भर होती है कि हम प्रशासनिक व्यवस्था के लोग योजनाओं का कितने अच्छे ढंग से क्रियान्वयन कर रहे हैं। इस “अमृत-काल” में जहां हम विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं। उस समय हमारे शासकीय जीवन ने हमें जो अवसर प्रदान किया है उसके लिए हम आज अपने संविधान के प्रति, संविधान निर्माताओं की उस महान पीढ़ी के प्रति,सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही प्रकट करते हैं कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन से,अपने शासकीय जीवन से,अपने राष्ट्र को,अपने संविधान को,अपने गणतंत्र को और अधिक मजबूत तथा कार्य कुशल बनाएंगे ताकि हम उन महान राष्ट्र निर्माताओं की परिकल्पना को साकार करते हुए अपने राष्ट्र को विश्व का सबसे उन्नत और खुशहाल राष्ट्र बनाने में योगदान कर सकें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देकर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे।। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा वीर नारियों, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिको, व नेशनल व राज्य स्तर पर मैडल प्राप्त करने बाले खिलाड़ियों को प्रसस्ति पत्र देकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बंदोवस्त अधिकारी चकबंदी अपर उप जिलाधिकारी सदर व कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परेड की सलामी ली व सफेद कबूतर, गुब्बारे उडाकर शांति का संदेश दिया और पुलिस कर्मियो को पुरस्कार वितरण किया व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन के सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों व आये हुए आम नागरिकों को 75वे गणतंत्र की बधाई दी

जिलाधिकारी ने वितरित किए फल

फर्रुखाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा डॉ0 राम मनोहर लोहिया पुरूष व महिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद में मरीजों को एवं केंद्रीय कारगर व जिला कारागार में बाल बंदियों, महिलाओं, एवं बीमार बंदियों को फल वितरित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *