योग की शुरुआत भारत ने विश्व स्तर पर की-सांसद

जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने किया योगाभ्यास
पंतजलि योग समिति ने भी मनाया योग दिवस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला प्रशासन द्वारा ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में मनाया गया। जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर योग का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भारत विश्व का योग गुरु है, क्योंकि योग की शुरुआत भारत ने विश्व स्तर पर की है। आज 94 देशों में योग कराया जा रहा है। योग प्रशिक्षक अंकुर दुबे, योग मण्डल शिवानी, प्रकृति, अवनी ने पतंजलि योग दर्शन के अष्टांग योग के विभिन्न आयामों के योग कराए। गर्दन घुमाने का सूक्ष्म आसन, कोहनी को घुमाने का सूक्ष्म व्यायाम, वृक्षासन, चंद्रासन, कोडासन, बटर फ्लाई, मधुमेह के लिए बज्रासन, उत्तनपाद, मंडूक आसन, शशांक आसन सीधा लेटकर सीधा आसन, मकर आसन, भुजंग आसन, शवासन, मुक्त आसन, कपालभांति, ध्यान की मुद्रा, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम के अलावा अन्त में वंदे मातरम् गीत के साथ योगा का समापन हुआ। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, राजेश कुमार निदेशक कानपुर उद्योग मंडल नोडल अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी वी0के0 सिंह, सीडीओ अरविन्द मिश्रा,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम, पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, बीएसए, डीआईओएस, यूनानी अधिकारी, समाजसेवी संजय गर्ग सहित करीब 5400 अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर १०वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मधुर मिलन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 हरिदत्त द्विवेदी ने मां बागीश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात योग दिवस पर आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल का प्रारम्भ योग गुरु जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी ने कराया। जिसमें प्रियंका गुलाटी ने सहयोग किया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के युवा प्रभारी मुन्नालाल यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला महिला प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने सभी महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन राजगौरव पाण्डेय ने किया। इस मौके पर महेशचंद्र गुप्ता, नारायण देव, बृजेश गंगवार, चंद्रप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश बाथम, लल्ला बाबू दुबे ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में अंजली यादव, राधा शुक्ला, पुष्पा चौहान, पूनम मौर्या, चित्रा चौरसिया, शकुंतला, आदित्य, नीलम शाक्य, माया वर्मा, मधु अग्निहोत्री, निर्दोष शुक्ला, सुमन चौहान, रविंद्र भदौरिया, विवेक यादव, अजय कुमार, विशाल पाठक, दलपत सिंह राठौर, सर्वेश श्रीवास्तव, रामऔतार गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, विपिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *