Headlines

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखियों से सज गया बाजार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार कई शुभ संयोगों में पड़ा है। सोमवार को रक्षाबंधन है और श्रावण पूर्णिमा भी है। रक्षाबंधन पर 7 घंटे 39 मिनट तक भद्रा का साया है। वैदिक पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में रक्षाबंधन मनाते हैं। उसमें भी खासकर भद्रा का साया न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हैं। राखी बांधने के लिए भद्रा रहित शुभ मुहूर्त का विचार करना उत्तम रहता है। भद्रा अशुभ है, उस समय में आप जो काम करते हैं, उसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है ऐसी धार्मिक मान्यता है। सावन पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 19 अगस्त सोमवार सुबह 3:04 बजे से, सावन पूर्णिमा तिथि का समापन: सुबह 11:55 पर है। तिथि के आधार पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाना उचित है। वहीं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या में बाजार में खासी रौनक दिखायी दी। महिलाओं व युवतियों ने अपनी मनपसंद राखी खरीदीं। साधन सम्पन्न लोगों ने चांदी आदि की भी राखियां खरीदीं। बाजार में जगह-जगह राखी की दुकानें सज गयी हैं। बच्चों वाली मोटू पतलू की राखी समेत अन्य राखियां भी खूब बिक रही हैं। बाजार में १० रुपये से लेकर १५० रुपये तक की राखी मौजूद है। वहीं चांदी की राखी 1500 सौ से 7000 तक की बिकी।

सूतफेनी व मिठाई की भी हुई जमकर बिक्री

फर्रुखाबाद। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जहां राखियों की खूब बिक्री हुई, वहीं सूतफेनी की भी बिक्री कम नहीं हुई। सूतफेनी 100 से लेकर 120 रुपये तक में बिकीं। घुमना पर सूतफेनी का बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सज गया। वहीं मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की काफी भीड़भाड़ देखी गयी। वहीं मिठाई 300 से लेकर 500 रुपये तक में बिकी। वहीं ब्रान्डेड मिठाइयों की खूब मांग रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *