फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 10वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज में एन0एस0एस0 इकाई द्वारा योगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चयनित ग्राम सेवराई बैरियर में किया गया। योगोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, संजीव शुक्ला, विवेक अवस्थी, मयंक, ग्राम प्रधान बृजरानी तथा अन्य ग्राम वासियों उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा तथा संजीव शुक्ला ने स्वयंसेवकों को विभिन्न योगाभ्यास कराए तथा योग के लाभों को बताया। उन्होंने कहा कि योग वास्तव में एक वैज्ञानिक जीवन शैली है। जिसका हमारे जीवन के प्रत्येक पक्ष पर गहराई से प्रभाव पड़ता है। योग एक सुव्यवस्थित वैज्ञानिक जीवन शैली के रूप में प्रमाणित हो चुका है। व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, रोगों के उपचार हेतु, अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने, तनाव प्रबंधन, मनोदैहिक रोगों के उपचार में योग पद्धति को अपनाते हुए देखे जा रहे हैं। योग वर्तमान जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। वास्तव में योग का अनेक क्षेत्रों में विशेष महत्व है। आज विश्व के अनेकों देश हमारे योग संस्कृति की महत्ता को स्वीकार कर स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रहे हैं। इसी उद्देश्य के साथ योग शिविर के उपरांत सभी ने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की शपथ ली।