फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं हॉस्पिटल स्टॉफ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 सीडी यादव (प्राचार्य) बद्री विशाल डिग्री कालेज ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन स्वस्थ्य वृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डा0 अरुन कुमार पाण्डेय ने किया। योग सप्ताह एवं योगाभ्यास कार्यशाला सप्ताह का कुशल संचालन करने पर स्वस्थ्य वृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डा0 अरुन कुमार पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डा0 अंजना दीक्षित ने कहा आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग योग अवश्य करें। जिससे वह बीमारियों से दूर रह सकें। यह बात सत्य है कि योग करने से निरोगी जीवन जिया जा सकता है। महाविद्यालय के कोआर्डिनेटर डा0 नीतू श्री ने कहा कि योग दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि सुबह एक घंटा योग के लिए अवश्य निकालें। जिससे हम स्वस्थ्य रह सकें। योगा प्रोटोकाल का पूर्ण अभ्यास महाविद्यालय के सभागार में कराया गया। मुख्य अतिथि डा0 सीडी यादव को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्या ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के चेयरमैन, डायरेक्टर मैडम सहित समस्त स्टॉफ के शुभकामनायें एवं सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। डा0 अंजना दीक्षित (प्राचार्या), डा0 नीतू श्री, डा0 वीएम गुप्ता, डा0 रीता सिंह, डा0 श्वेता यादव, डा0 मुकेश विश्वकर्मा, डा0 भारती पांचाल, डा0 शीलू गुप्ता, डा0 अरिमर्दन सिंह, डा0 विकास बाबू, डा0 आनन्द बाजपेयी, डा0 सिमरन यादव, डा0 अंकित शर्मा, डा0 पुष्पेन्द्र यादव, डा0 अरीब हुसैन, डा0 ज्योति तिवारी, डा0 रेशमा, डा0 शिल्पी बिस्ट, डा0 पीयूष माधव, डा0 कुमारी रसना एवं पीजी स्कॉलर उपस्थित रहे।