कावड़ यात्रा की तैयारियों का एडीजी व आईजी जोन कानपुर ने किया निरीक्षण

निगरानी हेतु लगाये गये वाच टॉवरों को देखा, बेरीकेटिंग बढ़ाने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कावड़ यात्रा को लेकर एडीजी जोन कानपुर ने आईजी जोन कानपुर के साथ पांचाल घाट गंगा तट पहुंचकर निरीक्षण किया। उत्तरी घाट पर बेरीकेटिंग बढ़ाने के साथ साथ ही गहराई के स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।
मंगलवार को शासन के आदेश पर एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह और आईजी जोन कानपुर जोगेन्द्र कुमार पांचाल घाट पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन की कावड़ यात्रा को लेकर की गयीं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उत्तरी घाट पर बैरिकेटिंग को और अधिक बढ़वाने के आदेश दिए। एडीजी ने बताया की कावड़ यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम है। एक फ्लड जल पुलिस को लगाया गया है और किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से पुल पर चलती रहे इसको लेकर भी अलग से तैयारी की गई है। दक्षिणी घाट पर लगी बेरीकेटिंग और वॉच टॉवर को देखा। वहां पर पानी गहरा है के बोर्ड बैनर लगे होने पर संतोष जताया। जिले के पुलिस प्रशासन ने निगरानी हेतु वॉच टावर बनाए है। जिन पर 24 घंटे पुलिस कर्मी दूरबीन से लैस रहेंगे। वॉच टावर पर लाउड स्पीकर लगाकर अंनाउस मेंट कर लोगों को सचेत किया जाए। इसके साथ गहरे पानी में जाने से रोकने को बैरिकेटिंग की गई है। चेतावनी बोर्ड लगाए गए है। कावड़ यात्रा के रूट पुल पर जाम नहीं लगे। इसको लेकर भी विशेष इंतजाम किए है। बताते चलें कि यहां पर लखीमपुर खीरी, बाराबंकी सहित काफी दूर से श्रद्धालु गंगा जल भरने आते है। इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम सुभाषचंद्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *