फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में कोल्ड स्टोरेज मालिकों की बैठक ली और उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से कई सुझाव दिये।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त कोल्ड स्टोर मालिकों की बैठक ली। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम है। ऐसे में चोरी आदि की घटनायें अधिक होती हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। जिस पर सभी कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने अपनी सहमति दे दी। अधिकांश कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने कहा कि उनके यहां पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। एएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने से चोरी आदि की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा। साथ ही पूरे कोल्ड परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी निगाह रखी जा सकेगी। इस दौरान मोहन अग्रवाल, महेंद्र कटियार, अजय गंगवार सन्नू, उमेश अग्रवाल, जितेंद्र सिरोली वाले, लव कनौजिया, हाजी तरिक सेठ, पप्पू रस्तोगी, किशोरी लाल वर्मा आदि कोल्ड संचालक व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।