फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने जबरन जमीन बेंचने का दबाव बनाया। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली फतेहगढ़ के अन्तर्गत याकूतगंज निवासी मुनेश्वर सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह नगला बाग ने दी गई तहरीर में दर्शाया कि उसके पड़ोसी नितिन पुत्र अनिल कुमार, प्रतीक, आकाश पुत्रगण अनिल कुमार ने पीडि़त को अपने घर के दरवाजे पर बुलाया और पीडि़त के ऊपर जमीन बेंचने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर दबंगों ने गाली-गलौज किया। विरोध किया तो लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और जान माल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।