अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन,जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपराध एवं अपराधियों पर कार्रवाई तथा जनता से सीधा संवाद उनकी प्राथमिकता है जिस पर वे अभी तक काम करते रहे हैं और आगे के कार्यकाल में भी इसी प्राथमिकता पर काम करेंगे।मालूम हो कि शासन की ओर से श्री चौधरी का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पद पर स्थानांतरण अयोध्या जिले के लिए किया गया है जबकि उनके स्थान पर अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे अतुल कुमार सोनकर को तैनाती दी गई है।रविवार को दूरभाष पर बात करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि वे जनपद प्रयागराज के मूल निवासी हैं तथा वर्ष 1999 बैच के पीपीएस अधिकारी है।उन्होंने बताया कि चूंकि कि उनके पिता भी प्रशासनिक सेवा में नियुक्त थे इसलिए उनकी शुरुआती शिक्षा दीक्षा जनपद वाराणसी,जौनपुर और जनपद प्रयागराज में ही हुई है।श्री चौधरी ने बताया कि बतौर अपर पुलिस अधीक्षक अब तक उनकी नियुक्ति जनपद चित्रकूट, लखनऊ और गाजीपुर में रही है। इसमें जनपद चित्रकूट में उन्हें खूंखार डकैतों की चेन तोड़ने को लेकर चलाए गए खास ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली जबकि वहां के बाद यातायात निदेशालय लखनऊ में नियुक्ति मिलने पर सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर विभाग की ओर से बनाई जाने वाली नई योजनाओं की जानकारी मिली जिसका प्रयोग किया गया और उसका लाभ भी मिला।उन्होंने बताया कि यातायात निदेशालय लखनऊ के बाद उन्हें जनपद गाजीपुर में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नियुक्ति मिली जिस पर वे अभी तक नियुक्त है।अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि उनके अब तक के कार्यकाल में सबसे अधिक उपलब्धि उन्हें जनपद चित्रकूट में हासिल हुई है जहां करीब सवा तीन साल तक के नियुक्ति के कार्यकाल में उन्हें खूंखार डकैतों की चेन तोड़ने में कामयाबी मिलने के साथ साथ बच्चों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने का मौका मिला।इस अलख को “पास की पाठशाला” का नाम दिया गया था जिसमें ऐसे बच्चों में जागरूकता का प्रसार कर उन्हें शिक्षा दी जाती थी जो किन्हीं कारणों से शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए थे। श्री चौधरी ने बताया कि अब उन्हें भगवान श्री राम की नगरी में सेवा करने का मौका मिला है जिसके लिए वह स्वयं भी उत्सुक है लेकिन यहां भी उनकी कार्यशैली उनकी प्राथमिकता के अनुरूप ही रहेगी।उन्होंने बताया कि अभी तक नव नियुक्त रिलीवर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सोनकर के न पहुंचने के कारण वे अपना कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं।श्री सोनकर के कार्यभार ग्रहण करते हैं वे अयोध्या पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।