फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर जोन ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर जोगेन्द्र कुमार एक दिवसीय दौरे पर आये है। पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्होंने गार्द सलामी ली। इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त क्षेत्राधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के संदर्भ में जानकारी ली और निर्देश दिये कि कोई भी अपराधी खुला न घूम पाये। शांति व्यवस्था भंग करने की किसी को छूट नहीं दी जाये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार के अलावा सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात कमालगंज नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।