देशी, विदेशी मंदिरा की दुकानों का भी किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत रविवार को जनपद के आबकारी निरीक्षकों क्षेत्र-1 कुमार गौरव सिंह, क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे, क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम नेकपुर चौरासी व जनपद के अन्य संदिग्ध अड्डों में दविश दी। दविश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 3 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए। आबकारी निरीक्षकों ने बताया कि कच्ची शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी। छापेमारी लगातार जारी रहेगी। बताते चलें कि लकूला गिहार बस्ती, महरुपुर, नेकपुर कला, रामलीला गड््ढा आदि में कच्ची शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। इसके अतिरिक्त आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। स्टाक रजिस्टर, ऑनलाइन पेमेन्ट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।