जीआरपी की मदद से शमसाबाद थाना पुलिस ने अनवरगंज स्टेशन से किया बरामद
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। परिजनों की डांट फटकार से घबराये बच्चे परिजनों को बिना बताये घर से निकल गये और ट्रेन में बैठकर कानपुर जा पहुंचे। पुलिस ने जीआरपी की मदद से सीसीटीवी कैमरे खंगाले और बच्चों को सकुशल अनवरगंज स्टेशन कानपुर से बरामद कर परिजनों तो सौंप दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर असादुल्लाह निवासी सौरव उम्र 13 वर्ष पुत्र ओमपाल तथा आशीष उम्र 12 वर्ष पुत्र संतराम बीते दिवस परिजनों को बना बताएं गुम हो गए थे। बच्चों के अचानक गायब होने पर परिजनों ने चिंता जताते हुए आसपास तथा रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की थी। पता नहीं चलने पर रात्रि के समय सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी थी। सूचना पर शमशाबाद थाना पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी के जरिए पता चला दोनों बच्चे फर्रुखाबाद स्टेशन से ट्रेन द्वारा कानपुर जा चुके हैं। शमशाबाद पुलिस ने सक्रियता दिखाकर जीआरपी के सहारे अनवरगंज स्टेशन पर दोनों बच्चों को बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी ने बताया जीआरपी के सहयोग से दोनों बच्चों को अनवरगंज स्टेशन से बरामद कर परिजनों को को सौंप दिया गया है।