फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दी है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देेशन में सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क का संचालन फिर शनिवार से शुरु हो गया है। थाने में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सबसे पहले कोविड हेल्प डेस्क पर पहुंचकर जांच करानी होगी। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम या बुखार होगा तो उसे लोहिया अस्पताल जाकर अपनी जांच करानी होगी। जिससे यह जानकारी हो जाये कि वह व्यक्ति कहीं संक्रमित तो नहीं है। कोविड हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य है कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की थाने में जांच की जाये। जिसे यह पुष्टि हो सके कि कोई व्यक्ति अनजाने में संक्रमित होते हुए प्रवेश तो नहीं किया। यह व्यवस्था पूर्व में भी सभी थानों में थी।