एसपी के निर्देश पर ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया जा रहा बड़ा अभियान

यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने एक सैकड़ा ई-रिक्शा पकडक़र पुलिस लाइन भेजे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यातायात प्रभारी ने अभियान के तहत करीब एक सैकड़ा से अधिक ई-रिक्शा पकडक़र फतेहगढ़ पुलिस लाइन भेजे। क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य से ई-रिक्शों पर ई-रिक्शा मलिक व चालक का पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर डाला जा रहा है। यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जब तक जिले के सभी ई-रिक्शों पर नाम, पता और नंबर अंकित नहीं हो जाएगा, तब तक अभियान जारी रहेगा। अभी तक करीब 1100 ई-रिक्शा पर वेरिफिकेशन कर डाला जा चुका है मोबाइल नंबर सहित नाम और पता। ई-रिक्शा चालकों को यातायात प्रभारी ने यह कार्य कराने के लिए 10 दिन का समय और दिया है। तय समय सीमा के भीतर जो भी ई-रिक्शा चालक बिना वेरिफिकेशन कराए मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *