गणेश महोत्सव तथा वारहवफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सदर रजनीकांत ने सभी को जरूरी दिशा -निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार थाने पर हुई बैठक में गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष तथा वारहवफात के सदस्यों व नगर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसडीएम सदर तथा सीओ अमृतपुर व थाना अध्यक्ष के सामने रखा। जिसमें सीओ अमृतपुर ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि आसपास के क्षेत्र से जितने भी गांव से जुलूस आते हैं सभी लोग वारहवफात ईद मिलादुन्नबी में हर गांव से सिर्फ एक ही डीजे साउंड सर्विस आएगा। इससे अधिक डीजे आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोग बाइकों पर सवार होकर हुड़दंग करते हैं उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी मौलानाओं से एक बार फिर मीटिंग की जाएगी। बताते चले की 16 सितंबर को वारहवफात ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा तथा 07  सितंबर से शुरू हो रहे गणेश महोत्सव का 17  सितंबर को गणेश विसर्जन होना है। जिसके चलते नगर के गणमान्य लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार निपटने की प्रशासन के द्वारा अपील की गई। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से श्री गणेश सेवा समिति ने अधिक फोर्स की मांग की तथा गणेश सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी सेवा समिति में लगभग 20 महिलाएं तथा 30 पुरुष अपने-अपने ड्रेस कोड में नजर आएंगे। नगर पंचायत की तरफ से पहुंचे नगर अध्यक्ष के पति कृष्ण कुमार ने साफ -सफाई तथा विसर्जन के दौरान पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की बात कही। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी गणेश विसर्जन के दौरान काम पर लगा दिया गया कि रास्ते में आने वाली विद्युत विभाग की लाइनों से किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। विसर्जन के दौरान सुबह 7.00 से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इस दिन पूरे दिन रूट डायवर्ट रहेगा। इसके बाद सभी अधिकारियों ने गणेश पंडाल का भी मुआयना किया। जहां पर गणेश पंडाल तैयार हो रहा था। उससे कुछ 15 फिट की दूरी के लगभग एचटी लाइन गुजरी है। जिसे एसडीएम सदर ने विद्युत विभाग के एसडीओ से बात करने के बाद उसे साइड में काम चालू करवाने के लिए निर्देश दिया, ताकि कोई भी किसी प्रकार की कोताही न हो। जिससे कोई हादसा हो जाए। इस मौके पर एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह, गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता, शिवकुमार गोयल, चंदन गुप्ता, अजय महेश्वरी, नित्य प्रकाश वर्मा, प्रिंस गुप्ता, ऋषि वर्मा, शुभम प्रजापति, राघव शुक्ला, सौरभ चौरसिया सहित तमाम नगर के गणमान्य मौजूद लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *