चौकीदारों, ग्राम प्रधानों, सभासदों के साथ की बैठक
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के प्रधानों, चौकीदारों तथा सभासदों की बैठक ली। इस दौरान सर्दी में चोर की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, चौकीदारों तथा सभासदों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी ने कहा कि सर्दी का मौसम है। ऐसे में चोरी की घटनायें ज्यादा होती हैं, क्योंकि लोग अंदर सो जाते हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम सुरक्षा समिति को एक्टिवेट करने और गांव में ज्यादा से ज्यादा कैमरा लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी ने सर्दी में वाहनों के चलाने के लिए ट्रैक्टर, कार, जीप आदि पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए भी निर्देशित किया।