फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस भर्ती परीक्षा जिले में 35 परीक्षा केंद्रों पर 17 व 18 फरवरी को 2 पालियों में सम्पन्न होगी। सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। परीक्षा में महिला अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर आभूषण पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा कोई भी अनाधिकृत प्रवेश नहीं कर सकता है। परीक्षा की सुरक्षा में 5 सीओ व 16 इंस्पेक्टर, 120 दरोगा, 350 हेड कांस्टेबिल, 80 महिला कांस्टेबिल, 70 केंद्र पर्यवेक्षक पुलिस लगाये गये है। सर्वाधिक अभ्यार्थियों वाले परीक्षा केंद्रों पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। शासन स्तर पर परीक्षा की तैयारियों को लेकर रोजाना मानीटरिंग की जा रही है।