लूट में असफल होने पर दिया गया था घटना को अंजाम
बीती रात गला रेंतकर की गयी थी अधेड़ की हत्या
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात अधेड़ की गला रेंतकर की गयी हत्याकांड का पुलिस ने २४ घंटे में खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। लूट में असफल होने पर अधेड़ की हत्या की गयी थी।
जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी वैभव गुप्ता ने बताया कि ज्योति शर्मा के घर में सोने के आभूषण व एक लाख रुपये रखे थे। जिसकी जानकारी नाहिद को थी। जिसने वैभव गुप्ता को बताया था तथा योजनाबद्ध तरीके से दोनों दिनांक १५.१२.२०२३ को रात करीब १० बजे आकर वादिया के घर में रुके थे तथा १६.१२.२०२३ की रात ०१ बजे वैभव गुप्ता ने गुटखा खरीदने के बहाने ज्योति शर्मा को बुलाया तथा कपड़े से उसका गला दबाना चाहा, तो ज्योति शर्मा ने धक्का दे दिया। तब तक वैभव गुप्ता ने कटर प्लेड निकालकर उससे वार करने लगा, तो ज्योति शर्मा चिल्लाते हुए बाहर निकल आयी। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू बचाने आया, जिसे वैभव गुप्ता ने कटर ब्लेड से गर्दन व अन्य स्थान पर कई वार किये तथा भाग गये। शरीर पर आयीं चोटों के कारण अजय शर्मा उर्फ पप्पू की मौत हो गयी और ज्योति शर्मा घायल हो गयी। जिस पर हम दोनों भाग गये।