फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी पकडक़र माल बरामद कर खुलासा कर देने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चोरी का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका स्वागत कार्यक्रम का विद्यालय परिसर में आयोजन किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व खण्ड शिक्षाधिकारी ने पुलिसकर्मी को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र बुढऩामऊ स्थित प्रा0वि0 में बीते दिन एलईडी, इनवर्टर, बैट्री आदि चोरों ने चोरी कर ली थी। जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नानकचंद्र ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।