फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपने अधिकारी से अभद्रता करने के मामले में कर्नलगंज चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक ने लाइनहाजिर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ की चौकी कर्नलगंज के चौकी इंचार्ज भूकेंद्र सिंह फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सेकेंड अफसर क्राइम स्वदेश विश्वकर्मा से किसी बात को लेकर उन्होंने अभद्रता कर दी।
जब मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज अपने किसी निजी मामले को लेकर तनावग्रस्त चल रहे हैं। ऐसे में वह डियूटी पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसी संदर्भ में जब फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सेकेंड अफसर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वह आगबबूला हो गये और अभद्रता करने लगे। मामला जब एसपी के पास पहुंचा, तो उन्होंने लाइनहाजिर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक की ओर से इस संदर्भ में कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है।