फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 25 सिपाही व दीवानों की तैनाती में फेरबदल किया है। पुलिस लाइन से दीवान मनोज कुमार को जनपदीय सम्मन सेल, दीवान आदित्य नारायन की न्यायालय सुरक्षा, दीवान सुमेद्र सिंह की क्षेत्राधिकार नगर कार्यालय, दीवान उदय नारायन की हेड मोहर्रिर क्राइम थाना मऊदरवाजा में तैनाती की गई है। दीवान देव प्रकाश की हेड मोहर्रिर क्राइम थाना कमालगंज, दीवान हरदयाल की हेड मोहर्रिर क्राइम थाना कादरीगेट, दीवान अरविंद सिंह की हेड मोहर्रिर क्राइम थाना जहानगंज, दीवान रोहित कुमार की क्षेत्राधिकार कायमगंज कार्यालय में तैनाती की गई है। दीवान रविंद्र प्रताप सिंह की क्षेत्राधिकारी लाइन कार्यालय, दीवान साहब सिंह की नैफिस कार्यालय, दीवान राघवेंद्र सिंह भदौरिया की विशेष जांच प्रकोष्ठ, दीवान हरवेद सिंह की अभियोजन कार्यालय, दीवान संजीव कुमार की आंकिक शाखा एवं दीवान कुंवर सिंह को न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया। एसपी ने पुलिस लाइन से दीवान अखिलेश कुमार को सीओ कायमगंज कार्यालय, दीवान ओंमकार की अभियोजन कार्यालय, दीवान अरविंद सिंह की न्यायिक सम्मन सेल, दीवान ओमप्रकाश की न्यायालय सुरक्षा, दीवान दिनेश कुमार की न्यायिक सम्मन सेल, सिपाही कुलदीप शुक्ला की जन शिकायत प्रकोष्ठ, दीवान श्याम सुंदर की रिट सेल में तैनाती की गयी है। थाना अमृतपुर के सिपाही विवेक कुमार को कोतवाली कायमगंज, अभियोजन कार्यालय के सिपाही प्रदीप कुमार को न्यायिक सम्मन सेल, एसपी के गोपनीय कार्यालय के सिपाही सोनवीर सिंह की थाना कादरी गेट एवं जनपदीय सम्मन सेल के सिपाही रिंकू चाहर की थाना कादरीगेट में तैनाती की गई है।