महिला दरोगा पर सिपाही ने लगाया रंगदारी वसूलने का आरोप

*अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों की वसूली
*शारीरिक सम्बन्ध बनाने को करती है मजबूर, पीडि़त न्यायालय की शरण में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
महिला दरोगा पर सिपाही ने वीडियो बनाकर लाखों रुपये की धन उगाही व जबरियन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की शिकायत एसपी से की, लेकिन जब उसे अपने ही विभाग से राहत न मिलने पर पीडि़त सिपाही ने न्यायालय की शराण ली।
फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात सिपाही कुशल पाल सिंह पुत्र शीतर सिंह निवासी जौनाई आगरा ने न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें दर्शाया कि वह कालांतर में दिबियापुर औरैया में तैनात था। वहीं महिला दरोगा नीरज त्यागी पत्नी राकेश हाल तैनाती महिला थाना फतेहगढ़ से दोस्ती हो गयी। महिला दरोगा ने उसे घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके गंदे वीडियो बना लिये और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली और मनमानी करने लगी व रंगदारी वसूल करने लगी। वह जब चाहती तब पीडि़त को अपने घर बुलाकर मनमानी करती है। समय-समय पर पीडि़त ने उसे लाखों रुपये रंगदारी में दिये। 6 मई को पीडि़त यहां आया तो महिला दरोगा ने उसे घेर लिया और पांच लाख रुपये रंगदारी में मांगे। असमर्थता जताने पर गाली-गलौज किया और मारापीटा व 1700 रुपये छीन लिये और शिकायत करने पर जान से मरवा देने की धमकी दी। पीडि़त ने डॉक से एसपी के लिए शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूरन पीडि़त न्यायालय की शरण में आया है। पीडि़त ने संबंधित महिला दरोगा के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *