पुलिस को आरोपी से पोछा लगवाना पड़ा महंगा, थाने से फरार

*सूचना पर थाने पहुंचे सीओ ने पुलिस कर्मियों की लगायी फटकार
*पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुटी
,पोछा लगवाने वाला मुंशी निलंबित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस कोआरोपी से पोछा लगवाना महंगा पड़ गया। आरोपी पोछा लगाते समय अचानक फरार हो गया। जब इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को हुई तो उनके हाथ पैर फूल गये। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर सीओ ने थाना मऊदरवाजा पहुंचकर आरोपी के संदर्भ में जानकारी की और पुलिस कर्मियों की क्लास लगा दी। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी।जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ग्राम टीका नगला में चोरी हो गई थी। पुलिस ने सुदीप पुत्र लालाराम निवासी हाता इस्लाम खां भीकमपुरा थाना मऊदरवाजा पर संदेह किया और उसकी तलाशी में छापामारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने बीते दिनों आरोपी का छोटा भाई आकाश को पुलिस हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार सुबह मुंशी सौरभ ने थाने का ताला खोला और सुदीप से थाने में पोछा लगाने को कहा। पोछा लगाते समय सुदीप सुबह 9 बजे मौका लगते ही फरार हो गया। जानकारी होने पर थाने में हड़कंप मच गया। पहले तो पुलिस घटना छिपाये रही कि आरोपी को किसी तरह पकड़ लें, लेकिन जब सफलता हाथ नहीं लगी तो घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर सीओ सिटी आनन-फानन में थाना मऊदरवाजा पहुंच गये और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की फटकार लगा दी और आरोपी की तलाश शुरु करा दी। इससे पहले भी पुलिस की लापरवाही से कई मुल्जिम थाने से फरार हो चुके है, जिसके बाद भी पुलिस कुछ सीखने का नाम नहीं ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *