फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मृतक आरक्षी के शव को राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर ले जाया गया। जहां पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा मृतक के बड़े भाई सचिन कुमार व अन्य परिजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान परिजन रोने बिलखने लगे। जिन्हें आलाधिकारियों ने ढांढस बंधाया व हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।