फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में उवर्रक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद की समितियों पर 13320 बोरी फास्फेटिक उवर्रकों की आपूर्ति करायी गयी है एवं वफर गोदाम से लगातार उवर्रक की आपूर्ति करायी जा रही है। जनपद में सहकारी समितियों एवं निजी बिक्री केंद्रों पर 23000 बोतल नैनो यूरिया एवं 23800 बोतल नैनो डी0ए0पी0 की भी आपूर्ति करायी गयी है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान नैनो डी0ए0पी0 का मूल्य 600 रुपया प्रति 500 मि0ली0 का प्रयोग एक एकड़ आलू की फसल में पहली सिंचाई के बाद प्रयोग करें। इसके प्रयोग से ८५ से ९० प्रतिशत तत्व पौधा लेता है एवं कम खर्च से समुचित आलू का उत्पादन होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि जनपद में पर्याप्त उवर्रक है। आलू की फसल को देखते हुए उन्हें पर्याप्त उवर्रक उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान भाई ५-५ बोरी एक बार में उवर्रक प्राप्त कर सकते हैं।