सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने सुनीं शिकायतें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसीलदार सभागार में अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग २५ शिकायतें आयीं। जिसमें कुछ का ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला खतराना निवासी शिवनरायन पाण्डेय पुत्र स्व0 रामरक्षा पाण्डेय ने दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि पीडि़त गरीब व निर्धन है। जिसको देखते हुए उसे 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन दिया गया था। जिसके बिलों का वह बराबर भुगतान करता चला आ रहा है। पीडि़त की गैर मौजूदगी में चेकिंग के दौरान पीडि़त का कनेक्शन ०५ किलोवाट का कर दिया गया। जिसका बिल ९,९५८/- रुपया आया है। जबकि पहले पीडि़त का बिल 300  रुपये आता था। जिसको ठीक कराया जाये। वहीं दूसरा प्रार्थना पत्र उपेंद्र सिंह पुत्र स्व0 सुरेशचंद्र निवासी ग्राम हुसैनपुर नौखंडा थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने दिया। जिसमें कहा कि पीडि़त का भाई रिंकू गाजा पीता है। जिस पर उसकी पत्नी से उसकी नहीं बनती है। वह पीडि़त के पास खाना खाता है। यह सिलसिला करीब दो महीने से चल रहा है। दिनांक १ नवंबर को पीडि़त के यहां खाना खत्म हो गया, तभी रिंकू आया और खाना मांगने लगा। जब रिंकू से कहा कि खाना खत्म हो गया है, तो वह गंदी-गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर ईंट पत्थर चलाने लगा। ११२ ुपुलिस के आने पर वह भाग गया। ऐसी स्थिति में पीडि़त व उसके परिवार को उपरोक्त रिंकू से जानमाल का खतरा है। इसके अलावा एक प्रार्थना पत्र अगम प्रकाश सक्सेना पुत्र ब्रह्मप्रकाश सक्सेना निवासी नोनमगंज थाना कादरीगेट ने भूमि विवाद से संबंधित दिया। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *