अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर तहसील के अंतर्गत एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां के नागरिक प्रतिवर्ष गंगा व रामगंगा की बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं और उन्हें हर वर्ष बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इन दिनों सभी नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी को लेकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम अमृतपुर अतुल कुमार व तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने गंगा के किनारे बसे तटवर्ती गांव का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित व सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा जो प्रशासन के द्वारा बाढ़ शरणालय आदि बनाए गए हैं आप सभी लोग अपने घरों से निकालकर उन शरणालयों में शरण ले सकते हैं। शासन प्रशासन पूरी तरह से आपकी सुरक्षा के लिए कटिबंद्व है। बाढ़ में जरूरत पडऩे वाले जो भी संसाधन है उन सभी का प्रशासन के पास इंतजाम है। हम आप मिलकर इस कठिनाई से लडऩे का काम करेंगे।