शौचालय फीडिंग तथा लाभार्थियों के सत्यापन के गिरते ग्राफ से एडीओ नाराज

पंचायत सहायकों तथा सचिवों की बुलायी बैठक, दो दिन में पात्रों की मांगी सूची
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय फीडिंग तथा लाभार्थियों के सत्यापन की गिरती व्यवस्था देख एडीओ पंचायत ने बुलाई पंचायत सहायकों तथा ग्राम सचिवों की बैठक।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय सभागार में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय फीडिंग तथा लाभार्थियों के सत्यापन में विकास खंड कार्यालय की गिरती व्यवस्था से नाराज एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह ने सचिवों तथा ग्राम पंचायत सहायकों की बैठक बुलाई। उन्होंने दो दिन के अंदर सभी पंचायत सहायकों तथा ग्राम सचिवों को निर्देशित करते हुए बताया कि 2 दिन के अंदर वह पूरी सूची तैयार कर लें और पात्र किसी भी व्यक्ति को छोडऩा नहीं है तथा कोई भी गरीब लाभार्थी शौचालय की व्यवस्था से छूट न जाए। यदि ऐसा पाया गया या कर्मचारी की शिथिलता कहीं से पाई गई तो अगले दिन बुधवार को मीटिंग बुलाकर ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर हाल में युद्ध स्तर पर कार्य होना चाहिए, क्योंकि विकास खंड कार्यालय जनपद में 75वें स्थान पर पाया गया है और इतनी दयनीय स्थिति विकास खंड में होने से अधिकारियों का दबाव बढ़ता जा रहा है और वह किसी भी कीमत पर शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, सचिव प्रमोद शुक्ला, जगवीर सिंह यादव, अनुपम बाजपेई, मोतीलाल यादव, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, कुलदीप राजपूत, बृजेश कुमार यादव तथा विकास खंड क्षेत्र के समस्त पंचायत सहायक तथा पंचायत कार्यालय के खंड प्रेरक दिनेश कुमार, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *