एडीओ ने संचारी रोगों के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। एडीओ ने गोष्ठी का आयोजन कर संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया।
जानकारी के अनुसार विकास खंड राजेपुर के कस्बा राजेपुर जूनियर विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर एडीओ अजीत पाठक ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के डॉक्टर रोहित ने डायरिया रोको अभियान एवं प्रधान अध्यापक महेश सिंह राठौड़ ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया। एडीओ पंचायत ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बीमारियां होने की आशंका ज्यादा रहती है। यदि सावधानी बरत ली जाए तो कोई भी बीमारी बड़ा रूप नहीं ले पाती। संक्रमित बीमारियों से बचने के लिए हाथों को सही तरीके से धोएं और घरों के आसपास अनुपयोगी वस्तुओं में पानी और कूड़ा करकट जमा ना होने दें। मच्छरों से बचाव के लिए नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। पानी को ढककर रखें, नालियों व रास्तों को साफ रखें, कूलर व फ्रिज ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें। कचरा दानी को ढककर रखें, घर के आसपास व हैंडपंप के पास पानी को बिल्कुल जमा ना होने दें। इस तरह की सावधानी बरतने से बरसात में होने वाले संक्रमण से रोगों से बचा जा सकता है। वहीं प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौड़ ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण से होने वाले लाभ हानि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अनूप कुमार, डॉक्टर रोहित, प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौड़ सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *