आखिर सही सिद्ध हो गया मुख्यमंत्री का यूपीएसएसएफ पर भरोसा

श्री रामलला की सुरक्षा में लगे यूपीएसएसएफ के जवानों ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल।

अमिताभ श्रीवास्तव।

अयोध्या, समृद्धि न्यूज। तकरीबन चौबीस घंटे पहले घटी एक घटना को देखने के बाद अगर हम यह कहें कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो मंशा थी, वह सही सिद्ध हो रही है तो शायद यह गलत नहीं होगा। यह घटना श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में लगे उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पेश की गई कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की मिसाल से ताल्लुक रख रही है जिसमें हमारे इन जवानों की इमानदारी से प्रभु श्री रामलला का दर्शन करने आई एक महिला को उसका खोया धन और दस्तावेज वापस मिल गया। इस तत्परता से कुछ और साबित हो या न हो लेकिन यह साबित जरूर हो गया है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल पर भरोसा सही है तो अब भगवान श्री रामलला की सुरक्षा भी सही हांथों में पहुंच चुकी है।आइये अब आपको बताते हैं कि जिस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों की इतनी तारीफें हो रही है,वास्तव में यह घटना है क्या?उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के मीडिया सेल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव की मानें तो हुआ यूं कि बुधवार को भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए कांचीपुरम तमिलनाडु से आई भावविभोर महिला श्रद्धालु जिनका नाम जानकी वांबू और उम्र तकरीबन 80 वर्ष है,का पैसा,कीमती वस्तुएं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग वहीं छूट गया।श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूसरा दिन होने के नाते कई प्रांतों से भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालु राम भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एल.वी.एंटनी देव कुमार की कड़ी निगरानी में प्रति पल चौकसी बरत रहे विशेष सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ओमकार त्रिपाठी के साथ मौजूद यशवंत को जैसे ही यह लावारिस बैग दिखा वैसे ही वो इसे लेकर संजीदा हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र पाठक को दी।लावारिस मिलने की नाते निरीक्षक श्री पाठक ने पहले तो सतर्कता पूर्वक इसकी छानबीन कराई और ऐसा कुछ संदिग्ध न होने का आभास होते ही अपनी व्यक्तिगत सूझ बूझ का परिचय देते हुए बैग में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर महिला श्रद्धालु से सम्पर्क किया और श्री राम जन्मभूमि नियंत्रण कक्ष को भी इसकी सूचना दी।बैग की पूरी तरह से तलाशी लिए जाने के बाद उसमें करीब 66 हजार रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।संपर्क होते ही महिला श्रद्धालु द्वारा उस बैग को अपने पुत्र के मित्र श्री निवास को देने की बात कही गई। महिला श्रद्धालु से निश्चित करने के बाद वह बैग महिला श्रद्धालु द्वारा भेजे गए श्री निवास को वापस कर दिया गया इसके बाद महिला श्रद्धालु द्वारा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के निरीक्षक श्री पाठक को कई बार धन्यवाद दिया गया जो यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे गए कार्यों का कुशल निर्वहन उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है।महिला श्रद्धालु का बैग उनके लोगों को सकुशल सुपुर्द किए जाने के बाद श्री रामलला की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा बल के जवानों का लगातार मनोबल बढ़ा रहे अपर पुलिस महानिदेशक एल.वी.एंटनी देव ने अपने जवानों की मुक्त कंठ से सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *